12th Yaad-E-Murshid Free Disability Correction Camp on 18th April

Blogging Tribe
4 min readApr 15, 2021

हम सभी को ईश्वर ने जिंदगी जीने के लिए कई अनमोल उपहार दिए हैं। उन सभी में से एक उपहार है हमारा शरीर। यदि हमारा शरीर ही स्वस्थ नहीं होगा तो हमें जिंदगी में सफलता प्राप्त करने में बहुत सी समस्याएं आती है। जैसा कि अगर हमारे हाथ या पावं पर कोई भी चोंट लग जाए तो हम कैसे अकेलापन महसूस करते हैं। तो सोचिए जो लोग किसी कारणवश बिल्कुल ही अपंग व पोलियों से ग्रस्त होते हैं उनकी स्थिति क्या होती होगी ? वह अपने घर व परिवार की जिम्मेदारियों को कैसे संभालते होंगे, उन सब की समस्याओं के समाधान के लिए क्या कोई उपाय किए गए हैं। जैसे कि आज हम बात कर रहे है, पोलियों से ग्रस्त लोगों की समस्याओं के निवारण के बारे में।

आपको सुनकर आश्चर्य होगा कि आज के स्वार्थी युग में जहां लोग अपने व अपनों के लिए जीते हैं, वहीं दूसरी ओर इंसानियत की अनोखी मिसाल कायम कर रहे कई लोग मानवता भलाई के कार्य करके प्रत्येक त्यौहार मना रहे हैं।जी हां, डेरा सच्चा सौदा के लाखों अनुयायी प्रत्येक त्यौहार दूसरों के चेहरों पर मुस्कान लाकर मना रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, डेरा सच्चा सौदा सिरसा में आने वाली 18 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक साई बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज की 61वीं पावन स्मृति में 12वां याद-ए-मुर्शिद निःशुल्क पोलियो व अपंगता निवारण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जो पूर्ण रुप से निःशुल्क है। इस कैंप में पोलियो से ग्रस्त लोगों की जांच की जाएगी व चयनित लोगों के आप्रेशन भी पूर्ण रुप से निःशुल्क किए जाएगें।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, लगातार 12 वर्ष से लग रहे इस शिविर का अब तक बहुत से जरुरतमंद लोग लाभ उठा चुके है।

वर्ष 2010 2011

ओपीडी 250 250

आप्रेशन 61 81

फिजियोथैरेपी 57 51

कैलीपर- ‌‌ 51 39

वर्ष ‌ 2012 2013

ओपीडी 386 352

आप्रेशन 147 61

फिजियोथैरेपी 97 77

कैलीपर ‌‌ 62 89

वर्ष ‌ 2014 2015

ओपीडी 276 419

आप्रेशन 41 86

फिजियोथैरेपी 49 76

कैलीपर ‌‌ 50 80

वर्ष ‌2016 2017

ओपीडी 392 317

आप्रेशन 149 53

फिजियोथैरेपी 60 -

कैलीपर ‌‌ 58 -

वर्ष ‌2018 2019

ओपीडी 67 35

आप्रेशन 11 5

फिजियोथैरेपी — -

कैलीपर ‌‌ 17 9

स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप व जांच-

आपको बता दे, इस शिविर में देश के कोने-कोने से विशेषज्ञ चिकित्सक आते है व शिविर में अपनी सेवाएं मुहैया कराते है। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा मरीजों का चेकअप व जांच नि:शुल्क की जाती है। यदि आपके आस-पास कोई भी गरीब व जरुरतमंद व्यक्ति ऐसा है, जो पोलियो व अपंगता से ग्रसित है व अपना इलाज करवाने में अस्मर्थ है तो आप उसे डेरा सच्चा सौदा में लगने वाले 12वें याद-ए-मुर्शिद निःशुल्क पोलियो व अपंगता निवारण कैंप के बारे में बता सकते है व स्वयं भी उन्हें इस शिविर में ला सकते है। ऐसा करके किसी जरुरतमंद के दुःख का सहारा बना जा सकता है व उसको दूर किया जा सकता है। इस कैंप के दौरान आप सभी से अनुरोध किया जाता है, की आपने Covid-19 के नियमों का पालन करते हुए इस कैंप का लाभ उठाना है। सभी को मास्क व सोशल डिस्टेंशिग का पूरा-पूरा पालन करना है जी।

इन्सानियत की सेवा में समर्पित- 18 अप्रैल का दिन

डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह मस्ताना जी महाराज के इस पवित्र पावन स्मृति के दिन को पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा ने इंसानियत की सेवा में समर्पित करते हुए डेरा सच्चा सौदा में याद-ए-मुर्शिद निःशुल्क पोलियो व अपंगता निवारण शिविर की शुरूआत की है।

पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा में प्रत्येक वर्ष इस परमार्थी शिविर के माध्यम से पोलियो पीड़ित मरीजों की निःशुल्क जांच की जाती है और चयनित मरीजों के ऑपरेशन से लेकर फिजियोथेरेपी आदि सभी चिकित्सक सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती है। इस दौरान जरूरतमंदों को कैलीपर भी मुफ्त मुहैया कराए जाते हैं।

अगर आपके आस-पास कोई भी जरुरतमंद पोलीयो से ग्रसित है, तो आप उसे इस कैंप में अवश्य लेकर आएं वो ईश्वर से खुशियां पाने के हकदार बने।

--

--